सपा नेता आईपी सिंह पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने पीएम मोदी पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि आपके यूक्रेन दौरे से देश को क्या हासिल हुआ? साथ ही आईपी सिंह ने देश की जनता की आर्थिक स्थिति और महंगाई को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में पोस्ट शेयर किया है.
उन्होंने लिखा है कि ‘विश्व समुदाय और फॉरेन डिप्लोमेसी का ध्यान रखते हुए फौरन रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद करिये और ओपेक से मंहगे तेल का आयात करिये. आपके यूक्रेन दौरे से देश को क्या हासिल हुआ? भारत गरीब देश अब रहा नहीं. आपने इतना शक्तिशाली बना दिया है कि जनता 50 ली. का 100 रु में डीजल खरीद रही है 200 रुपये ली. भी खरीद लेगी. अभी 82 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जीवित हैं आगे सवा करोड़ लोग निर्भर हो जायेंगे.’
इसे भी पढ़ें : पोलैंड की धरती से PM मोदी की इजरायल और रूस को नसीहत..
उन्होंने आगे लिखा है कि ‘भारतीय मीडिया विश्व गुरु स्वयंभू चैंपियन प्रधानमंत्री जी से ऐतिहासिक संदेश अमल में लायें. तत्काल तेल आयात पर रोक लगा दें. अब देर किस बात की बड़ा संदेश मोदी जी ने विश्व समुदाय को दिया है. उसका यह असर हुआ कि अमेरिका ने फौरन सामरिक महत्व की युद्ध सामग्री की एक खेप यूक्रेन भेज रही है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक