आजमगढ़. समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को विजय यादव को आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा यादव के पुत्र विजय यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी आजमगढ़ घोषित किया है.
वहीं सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव को एक बार फिर से पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जनपद के सदर विधानसभा सीट से नौ बार विधायक पद का चुनाव जीते पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव इस बार जिला पंचायत क्षेत्र के सेठवल सीट से चुनाव लड़े थे.
इसे भी पढ़ें – नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा से दिया इस्तीफा, सपा का थामा दामन
समाजवादी पार्टी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित करने के लिए जिला कमेटी से प्रस्तावित नामों की सूची मांगी गई थी. जिसमें विजय यादव के साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने इस पद के लिए अपना दावा ठोका था. अब आखिर विजय यादव के नाम पर मुहर लग गई है.
Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें