लखनऊ। एक ओर समाजवादी पार्टी महाकुंभ हादसे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं दूसरी ओर सपा विधायक अभय प्रताप सिंह बीजेपी सरकार का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उनका बयान सोशल मीडिया में छाया हुआ है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। सपा विधायक ने न सिर्फ योगी सरकार की सराहना की बल्कि महाकुंभ में फैली अव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

READ MORE : UP Budget Session 2025 : बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, सपा विधायकों ने किया हंगामा, योगी के कई मंत्री सदन से नदारद

योगी सरकार से हर वर्ग खुश

अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सनातन धर्म गर्व की बात है, और कोई कुछ भी कहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सपा विधायक ने यूपी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों के लिए काम कर रही है। हर युवा वर्ग इससे खुश है। जाति और वर्ग के लिए सिर्फ योजनाएं ही नहीं बल्कि हर वर्ग को आवाज देने का काम हो रहा है।

READ MORE : मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, दूर से दिखाई दे रही ऊंची लपटें, काबू करने का प्रयास जारी

अल्पसंख्यक महिलाओं की स्थिति में बदलाव

सपा विधायक ने आगे कहा कि भाजपा के राज में अल्पसंख्यक महिलाओं की स्थिति में भी बदलाव हो रहा है। मिल्कीपुर उप चुनाव में मैं वहां गया, जहां पहले 3 तलाक़ से दुखी अल्पसंख्यक महिलाएं अब खुश हैं। सीएम योगी और पीएम मोदी ने उन्हें ‘मालिक’ बनने का अधिकार दिया। अभय प्रताप ने महाकुंभ को लेकर कहा कि आयोजन शानदार था, सीएम योगी को बधाई। जहां शादी होती है, वहां भी अव्यवस्था होती है, तो महाकुंभ में क्या बड़ी बात है।