समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव रविवार को समाजवादी जन जागरण रैली के समापन कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान संविधान बचाओ यात्रा के समापन पर पार्टी के कई विधायक और सांसद मौजूद रहे. इसी बीच करहल में उपचुनाव के चलते पार्टी ने चुनावी सभा का भी आयोजन किया. जिसमें सांसद डिंपल यादव ने उपचुनाव में मतदान करने के लिए कार्यकर्ता को टिप्स दिए. साथ ही बीजेपी को जमकर घेरा.
जनता ने बीजेपी के उड़ा दिए तोते: डिंपल यादव
दरअसल, कन्नौज से सपा मुखिया अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद मैनपुरी से करहल विधानसभा सीट खाली हो गई है. ऐसे में अब वहां उपचुनाव होना है. इसी बीच रविवार को संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसके समापन समारोह में सांसद डिंपल यादव शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी सबके तोते लगा देती थी, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तोते उड़ा दिये हैं.
इसे भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद मामले में डिंपल यादव ने BJP को बताया जिम्मेदार, कहा- इसकी हो जांच…
बीजेपी झूठ के कुछ नहीं जानती
सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी नेताओं के चेहरे फीके पड़ गए हैं. बीजेपी ED-CBI के साथ अन्य जांच लगाते थे. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद अब सब भूल गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ के अलावा कुछ नहीं जानती है. लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है. इस झूठ से अब कुछ नहीं होने वाला है.
इसे भी पढ़ें : फंस गए अखिलेश यादव? बात नहीं बनी तो उपचुनाव में 10 सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी कांग्रेस! ‘प्लान B’ है तैयार, समझिए पूरा सियासी गणित…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक