बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली में बवाल के आठ दिन बाद पीड़ितों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया। हालांकि, आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य पुलिस को चकमा देकर सर्किट हाउस पहुंच गए। इस दौरान नीरज मौर्य ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।
सरकार सच को सामने आने से रोकना चाहती हैं
वहीं, संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के सामने पुलिस इंस्पेक्टर खड़े हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोका, जबकि सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें सच सामने आने से रोकना चाहती है।
READ MORE: CM योगी ने नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा, कहा- रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दें
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर बोला हमला
वहीं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसांद ने पांडे कहा कि जब भारत आजाद हुआ था तो भारत का प्रशासन कैसे चलेगा उसके लिए संविधान बनाया गया था। संविधान में सभी के अधिकारों का वर्णन है… जो कानून हमारे लिए हैं, वही दूसरो के लिए भी है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार भरपूर कोशिश कर रही है कि हर मुद्दे का सांप्रदायिकरण और ध्रुवीकरण हो। यदि बरेली में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे या सांसद शांति स्थापित करने के लिए अपील करना चाहते थे तो उन्हें जाने देना चाहिए था।
READ MORE: कोचिंग सेंटर में जोरदार धमाका: हादसे में 2 लोगों की मौत की आशंका, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
कैसे हुआ था बवाल
मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी। फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा। उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें