संभल. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अल्लाह की मर्जी को कोई नहीं रोक सकता. जो अल्लाह की मर्जी मोड़ना चाहेगा, वो तहस-नहस हो जाएगा. जो रूहें अल्लाह ने पैदा की हैं, उन्हें कोई नहीं रोक सकता है.

शफीकुर्रहमान बर्क ने  कहा कि दो बच्चों से अधिक पर पाबंदी की क्या बात है. सरकार शादी पर ही पाबंदी लगा दे. न शादिया होंगी न बच्चे पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि ये सरकार नए-नए कानून लाकर लोगों को उलझाना चाहती है. ये कुदरत से टकराने वाले कानून हैं. दुनिया में कितने लोग पैदा होंगे ये कुदरत के हाथ में हैं. कुदरत से नहीं टकराना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – योगी सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति पर विश्व हिंदू परिषद ने उठाए सवाल

उन्होंने आगे कहा कि तेरे बस में कुछ नहीं है मेरे बस में कुछ नहीं है. इसलिए कुदरत से टकराना नहीं चाहिए. उन्होंने कुरान का हवाला दिया और कहा कि दुनिया को रब ने पैदा किया. पैदाइश अल्लाह का कानून है. जो जनसंख्या कानून लाया जा रहा है वो जनता के हित में नहीं होगा.

Read more – 37,154 new cases and 724 deaths; 37.73 Cr. Vaccinated So Far