लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की ‘राजनीति के उस पार’ पुस्तक का विमोचन मंगलवार को लखनऊ में हुआ. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कवि कुमार विश्वास, प्रमोद तिवारी और RJD के मनोज झा भी मौजूद रहे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव चाचा राम गोपाल यादव की पुस्तक विमोचान की अध्यक्षता की. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर लोकार्पण कवि कुमार विश्वास भी मौजूद रहे. पुस्तक विमोचन समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकार और समाजवादी पार्टी के नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

बता दें कि पेशे से अध्यापक रहे रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव के थिंक टैंक कहे जाते हैं. यादव परिवार में सबसे पढ़े-लिखे माने जाने वाले रामगोपाल यादव पार्टी में बड़ी हैसियत रखते हैं. फिलहाल वो समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. रामगोपाल यादव राजनीति में नहीं आना चाहते थे. हालांकि भाई मुलायम के आग्रह पर वह राजनीति में आए और फिर पार्टी के ‘चाणक्य’ बन गए.