रेहान अंसारी, मुरादाबाद. जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस पर भाजपा का एजेंट बनकर कार्य किए जाने और सपा कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग उठाई गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘आज की रात हुस्न का मजा आंखों से लीजिए’… अश्लील गाने में जमकर ठुमके लगाते दिखीं प्रिसिंपल, VIDEO में देखें क्या शिक्षा मिल रही

दरअसल, शनिवार को समाजवादी पार्टी के एक शीर्ष प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संयुक्त रूप से वार्ता की और एक ज्ञापन भी पेश किया पार्टी नेताओं का आरोप था कि कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान राशन डीलर आदि के साथ-साथ सपा कार्यकर्ताओं को भी डराने धमकाने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है. पुलिस भाजपा का एजेंट बनकर कार्य कर रही है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ‘मौत’ बांट रही UP पुलिस! पैसा नहीं देने पर कैदी की पिटाई, जेल में फांसी लगाकर दी जान, जानिए प्रताड़ना से लेकर मौत की कहानी…

चुनाव से संबंधित छोटे-छोटे कार्यों के लिए कार्यकर्ता संबंधित विभागों में चक्कर लगा रहे हैं और उनका काम नहीं किया जा रहा, जिससे पार्टी प्रत्याशी का चुनाव प्रभावित हो रहा है. जिला अधिकारी एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है. इस संबंध में जब चुनाव प्रभारी विधायक नूरपुर रामपाल सिंह सैनी और सपा जिला अध्यक्ष मुरादाबाद जयवीर सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव से बिल्कुल नहीं घबरा रही. लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और उनका मनोबल गिराने का प्रयास किया जा रहा है, जो निष्पक्ष चुनाव पर एक सवालिया निशान है जिसके संबंध मे जिला अधिकारी से मुलाकात की है.