लखनऊ. भाजपा की आशीर्वाद यात्रा पर सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उड़न खटोले से उतरने के बाद जब जनता से आशीर्वाद लेने जाएंगे तो क्या धमकाकर आशीर्वाद लेगी. ठोकने की धमकी देकर आशीर्वाद लेगी, मुकदमा लिखवा के आशीर्वाद लेगी या कार्यकर्ता का पैसा इस्तेमाल करके मंच लगाकर झूठ बोल कर आशीर्वाद लेंगे.

जूही सिंह ने कहा कि भाजपा ने काम तो कुछ किया नहीं है. कोरोना काल में घर-घर में मौत हुई है. गंगा में बहती लाशें देखी, महंगाई देखी, बेरोजगारी देख है और महिलाओं पर अत्याचार देखा है. उत्तर प्रदेश में अराजकता फैल गई है. ये एक असंवेदनशील सरकार है.