लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चाहे जितनी तारीफ कर ले. लेकिन जिस तरह से कोरोना कि दूसरी लहर में लोगों ने अपने परिजनों को तड़प-तड़प कर मरते हुए देखा है, जिस तरह से यहां पर बेटियों और महिलाओं का चीर हरण हुआ है, महंगाई बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं, बीजेपी के गुंडों ने सड़क पर आतंक दिखाया है, इस सब का जवाब जनता 2022 विधानसभा चुनाव में देगी.

भदौरिया ने ट्वीट कर कहा कि हवाबाजों का काम है हवा बनाना. ये कागज पर लोकार्पण करते हैं. कागज पर शिलान्यास करते हैं, कागज पर ही ये सारा काम, सारा विकास करते हैं. इन कागजी लोगों को यूपी की जनता असलियत की जमीन पर 2022 के चुनाव में जवाब देगी.