लखनऊ. सुप्रीमकोर्ट का निर्देश है कि विधायक और सांसद के खिलाफ दर्ज मुकदमा हाई कोर्ट की इजाजत के बिना वापस नहीं होगा. समाजवादी पार्टी ने इस निर्णय का स्वागत किया है. राजनीतिक लोगों के आपराधिका मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का हम स्वागत करते हैं.

सपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संवैधानिक पदों पर जो लोग बैठे हैं, जैसे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उन्होंने अपनी कलम से ही जघन्य अपराध के मुकदमें वापस ले लिए. उत्तर प्रदेश में सरकार खुद ही न्यायालय बन गई. सुप्रीम कोर्ट से हम अपील करेंगे की मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री पर दर्ज जघन्य अपराधों के मुकदमों की सुनवाई फिर से की जाए और दोषी को सजा दी जाए. साथ ही पीड़ित पक्ष के लिए न्याय पुख्ता किया जाए.

इसे भी पढ़ें – MP-MLA के खिलाफ दर्ज मुकदमा हाई कोर्ट की इजाजत के बिना न हो वापस – सुप्रीमकोर्ट