लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. जिसके के लिए राजनीतिकपार्टियों ने कमर कर ली है. जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी उप चुनाव वाली सीटों पर “मतदाता जोड़ो” अभियान चलाएगी. जानकारी के मुताबिक, उन्हें किसानों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दे पर लामबंद किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- UP IAS TRANSFER: यूपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, योगी सरकार ने 5 आईएएस अफसरों का किया तबादला 

इस अभियान के तहत सपा के प्रमुख पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर काम करेंगे. बताया जा रहा है कि 10 सीटों में उन बूथों को चिह्नित कर लिया है. जहां पिछले चुनाव में उसे कम वोट मिले थे. इन बूथों पर विशेष ध्यान देने की रणनीति बनाई गई है. उन बूथों पर जिस जाति के मतदाता ज्यादा होंगे.सपा के उस जाति के प्रमुख पदाधिकारियों को वहां भेजा जाएगा. ताकि उन्हें सपा की नीतियों से वाकिफ कराया जा सके. बता दें कि करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर में उप चुनाव होने हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘हम बंटे थे तो कटे थे’… सीएम योगी ने एकजुटता का दिया संदेश, सपा पर साधा निशाना, कहा- जाति का नंगा खेल खेलने वाले लोग माफिया के सामने नाक रगड़ते थे