लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक होंगे. चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तिथियों की घोषणा की. इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है.

सपा ने पत्र में ACS होम, ACS सूचना, ADG L&O और ADG STF को हटाने की मांग की है. सपा ने आरोप लगाया है कि ये सभी अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहें हैं. बता दें कि कोविड-19 संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाने पर जोर दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं है.