लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि यह संदेश बेहद दु:खद है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ‘उनकी बहादुरी हमारे जवानों को प्रेरित करती रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.’ दीक्षित ने कहा कि असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. पूरा देश उनके दु:ख में भागीदार है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उपाध्यक्ष विधानसभा ने कहा है कि ‘वे सच्चे योद्धा थे. ईश्वर उनकी वीर आत्मा को शांति और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हताहत हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के संदेश से दु:खी हैं. चौधरी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह वीर आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.