बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस सवार ITBP जवान सहित दो की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
हादसे में 2 लोगों की मौत
यह पूरा मामला जिले के उझानी थाना क्षेत्र के कछला की घटना का है। जहां, तेज रफ्तार रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस सवार जवान सहित और दो लोगों की मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: अय्याशी के लिए कुछ भी करेगा… प्यार की खातिर पत्नी ने प्रेमी को दी सुपारी, पति को रास्ते से हटाने रची खौफनाक साजिश
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हुए है। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

