बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बबेरू से बांदा आ रही एक प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

हादसे में 2 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि कमासिन कस्बे के ग्राम छिलोलर निवासी मूलचंद्र (20 वर्षीय) अपने पड़ोसी दोस्त देवराज (21 वर्षीय) और चचेरे भाई शुभम के साथ बाइक से बेर्रांव गांव की ओर आए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे तीनों लोग बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान दीनानाथ महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने तीनों बाइक सवारों को सामने से कुचल दिया। इस हादसे में निखिल और सुरेंद्र की मौत हो गई। जबकि शुभम के सिर में गंभीर चोट आई।

READ MORE: प्राथमिक शिक्षा सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम, 75 जिलों के 150 नोडल विशेषज्ञ हुए प्रशिक्षित, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम को मिलेगी गति

चालक को हिरासत में लेकर जांच जारी

घायल शुभम को राहगीरों की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर बांदा पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बस और चालक को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेंद्र सूरत में रहकर मजदूरी करता था। एक माह पहले वह सूरत से घर आया था। तकरीबन एक माह पहले ही वह सूरत से घर आया था। वह छह भइयों व दो बहनों में चौथे नंबर का था। वहीं मृतक निखिल घर का इकलौता बेटा था।