अलीगढ़. अलीगढ़-पलवल खैर हाइवे स्थित गांव ल्हौसरा के पास हाइवा ने एक टेंपो को ठोकर मार दी. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं 8 मजदूर घायल हुए हैं. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- रास नहीं आ रही ‘साइकिल की सवारी’! कई नेताओं ने छोड़ा सपा का साथ, थामा कमल का हाथ, अब अखिलेश के सामने कुनबा संभालने की चुनौती
बता दें कि पूरी घटना लोधा थाना क्षेत्र की है. जहां सभी मजदूर मथुरा रेलगाड़ी से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरे थे औऱ सभी एक टेंपो में बैठकर खैर के एक भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहे थे. इस दौरान टेंपो ट्रांसपोर्ट नगर के सामने पहुंचा तो अलीगढ़ की तरफ आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
हादसे में एक मजदूर की जान चली गई है. वहीं 8 मजूदर घायल हैं. सभी घायलों का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. सभी भट्ठा मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें