लखनऊ. समाजवादी पार्टी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 जुलाई को प्रदर्शन करेगी. इस दिन प्रदेशभर में तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा. सपा कार्यकर्ता रोजगार और किसानों को एमएसपी देने की मांग को लेकर हल्ला बोलेंगे. गन्ना बकाया मूल्य भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही प्रदेश में महिला और पत्रकारों पर हो रहे अपराध पर रोक लगाने की मांग की जा रही है.

प्रमुख मांगे

1. किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) की गारंटी दी जाए.
2. प्रदेश में किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15 हजार करोड़ रूपये तत्काल दिए जाए.
3. किसानों के ऊपर जो काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिया जाए.
4. बढ़ती मंहगाई (डीजल-पेट्रोल, रसोईं गैस, खाद, बीज, कीट नाशक दवाएं, कृषि यंत्र इत्यादि) पर रोक लगाई जाए.
5. बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाए.
6. उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए.
7. महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए.
8. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां सांसद और उनके परिवार व पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद हो और उनके ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए.
9. उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद किया जाए.
10. उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया किया जाए.
11. बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए.
12. कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए.
13. जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली और हिंसा की जांच कराई जाए. जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और पुनः मतदान कराया जाए.
14. पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाई जाए.
15. दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद हों.
16. पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बंद हो.