कुशीनगर. सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सपा की विजय रथ यात्रा के तीसरे चरण के जरिए पूर्वांचल में चुनावी शंखनाद कर दिया है. हाटा की रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश दिख रहा है. जोश बता रहा है कि 2022 में बदलाव होकर रहेगा.

अखिलेश यादव ने कहा ‘गोरखपुर से कुशीनगर तक हुजूम दिख रहा है’, ये कारवां बढ़ता जा रहा है. इस बार जनता BJP का बुखार उतारेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कुछ दिनों पहने मोदीजी कुशीनगर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने नहीं, बल्कि उसे बेचने के लिए देखने आए थे.’ बता दें, इससे पहले गोरखपुर में अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार जाने वाली है, इस सरकार को जाने से कोई रोक नहीं सकता, BJP सरकार ने लोगों को अपमानित किया, चुनाव में बीजेपी का सफाया होने वाला है.

बता दें, सपा की विजय रथयात्रा गोरखपुर से कुशीनगर जाएगी जहां इस रथयात्रा का समापन होगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस रथयात्रा का पहला चरण कानपुर में आयोजित किया था, जो हमीरपुर, जालौन और कानपुर देहात के माध्यम से आगे बढ़ा, जबकि दूसरा चरण हरदोई जिले में आयोजित किया गया था.