वाराणसी. यूपी के जिला अस्पताल वाराणसी में वाराणसी में स्टाफ नर्स और कर्मचारियों ने ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाने पर जमकर ठुमका लगाते वीडियो सामने आया था. वहीं वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन में आ गए और जांच के निर्देश देकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. अस्पताल की छवि धूमिल करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः मामा-भांजी की दौड़ी ‘इश्क’ की गाड़ी, प्यार को खोने के डर से उठाया खौफनाक कदम, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी…
बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों के साथ कर्मचारियों ने खूब ठुमके लगाए. इसका एक-दो नहीं बल्कि 4 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में अस्पताल कर्मचारी ड्रेस में भोजपुरी गाने में भी थिरकते नजर आए. स्टाफ नर्स के प्रमोशन की इस पार्टी में सीएमएस से लेकर अन्य अधिकारी, चिकित्सक भी मौजूद रहे.
वहीं वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, जिला अस्पताल, वाराणसी में स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय की गरिमा धूमिल करने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी को उक्त प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए गए है. अस्पताल आरोग्यता का मन्दिर हैं, इसमें केवल मरीज रूपी ईश्वर की सेवा की जानी चाहिए, इसकी गरिमा को धूमिल करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक