बाराबंकी. वरिष्ठ भाजपा नेता रहे सुरेंद्र नाथ अवस्थी के बेटे सिद्धार्थ अवस्थी ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पर पूर्व में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जमकर जुबानी तीर चलाए. सिद्धार्थ अवस्थी पत्रकारों से मुखातिब होकर अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि जो अपने पिता का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा. नगर के रॉयल डिलाइट रेस्त्रां में उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पर की गई टिप्पणी से नाराज हुए. भाजपा नेता सिद्धार्थ अवस्थी कहा कि ब्राह्मण को अपमानित करके अगर कोई यह कल्पना भी करता है कि उसको किसी प्रकार की यश कीर्ति या राजनीतिक लाभ मिलेगा तो यह उसकी मूर्खता और मूढ़ता है. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणी का उसी भाषा मे मैं भी उत्तर दे सकता हूं, लेकिन मेरे परिवारिक संस्कार फिलहाल इसकी आज्ञा नहीं देते.