लखनऊ. राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर अशोक वर्मा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आगमन पर उसे जबरन ड्यूटी पर बुलाया गया था. मंत्री की मौजूदगी में ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई. बेहोश होने पर अधिकारी की गाड़ी से सिविल अस्पताल ले जाया गया. परिजनों का आरोप मेडिकल छुट्टी लेने के बाद भी मंत्री के साथ ड्यूटी पर लगाया गया. मोटर इंचार्ज अमरीश श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मोटर इंचार्ज ने फोन करके ड्राइवर निशातगंज निवासी 58 वर्षीय अशोक वर्मा छुट्टी पर था, लेकिन उनको सस्पेंड की धमकी देकर ड्यूटी पर बुलाया गया. ड्राइवर अशोक मंत्री को छोड़ने एयरपोर्ट जा रहा था. इसी दौरान उसकी हार्टअटैक से मौत हो गई. इसको लेकर परिवार के लोगों ने विभाग के अधिकारी को घेरा है. अधिकारी गाड़ी छोड़कर सिविल अस्पताल से फरार हो गया है. वहां मृतक ड्राइवर के परिवार के लोग भारी संख्या में मौजूद है. वहीं सिविल अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

मृतक अशोक के ऊपर चार बेटियों की जिम्मेदारी थी. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस काफी संख्या में मौजूद है. पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है. वहीं परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है.