रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और पत्थर रखे जाने की घटनाओं के बाद अब ट्रेन पर पथराव करने की घटना सामने आई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन (Mahabodhi Express Train) पर पथराव की खबर है. दिल्ली से बिहार के गया जा रही ट्रेन पर प्रयागराज से कुछ ही दूरी पर पथराव किया गया. यह घटना सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुई. मिर्जापुर के पास अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर बरसाए. इनमें से एक पत्थर गार्ड के ब्रेक पैनल पर लगा. पथराव की घटना में किसी भी यात्री या रेल कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है.
गार्ड के ब्रेक पैनल पर लगा पत्थर
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया. दरअसल, महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली से गया की ओर जा रही थी. इसी बीच सोमवार रात करीब 10.30 बजे मिर्जापुर के पास अराजक तत्वों ने पथराव किया. इनमें से एक पत्थर गार्ड के ब्रेक पैनल पर लगा. गार्ड की सूचना पर RPF टीम मौके पर पहुंची. RPF ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.
कई यात्रियों के घायल होने की खबर
बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार आरपीएफ जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो सभी आरोपी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ट्रेन को आगे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया. यहां बयान दर्ज कराने के साथ ही घायल यात्रियों का इलाज कराया गया. कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. कई यात्रियों के सिर और गर्दन पर पत्थर लगे हैं.
रेलवे ने घटना से किया इनकार
वहीं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने ट्रेन पर जमकर पथराव किए जाने की सूचना को गलत बताया है. उन्होंने इस घटना से इनकार किया है. मामले को लेकर शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि अभी किसी को हिरासत में भी नहीं लिया गया है. ट्रेन पर सिर्फ एक पत्थर फेंका गया था. वह पत्थर गार्ड के केबिन में लगे ब्रेक पैनल पर लगा था.
इसे भी पढे़ं- होटल में ले जाकर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के साथ 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप, नेपाल का युवक भी वारदात में शामि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक