झांसी। यूपी के झांसी में तेज़ तूफान के कारण पेड़ पर रहने वाले 100 से अधिक तोतों की मौत हो गई। सुबह इतनी बड़ी संख्या में मरे हुए तोतों को देख इलाके में हड़कंप मच गई। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।

100 से अधिक तोतों की मौत

यह पूरा मामला गुरसराय थाना क्षेत्र के बामौर रेंज स्थित ग्राम सिंगार का है। जहां, सैकड़ों की संख्या में तोते और मैना मृत पाए गए। सभी मृत पक्षियों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है। बताया जा रहा है कि तेज़ तूफान के कारण 100 से अधिक तोतों की मौत हो गई।

READ MORE : बारिश से मची तबाही के बाद एक्शन मोड में सीएम योगी : अधिकारियों को राहत कार्य करने के दिए निर्देश, नुकसान की मांगी रिपोर्ट

19 लोगों की चली गई जान

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में देर रात तूफानी बारिश से तबाही मचाई। देर रात हुई इस बारिश में अपार जनहानि भी हुई। जिसके चलते 19 लोगों को जान गवानी पड़ी। प्रदेश के मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़ समेत 12 जिलों में तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचाई। कई इलाकों में तो पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।

READ MORE : UP के 12 जिलों में तूफानी बारिश से तबाही, 19 लोगों की मौत

सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश

वहीं सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्परता से राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें। जनहानि, पशुहानि होने पर राहत राशि वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने फसल नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट सौंपने और प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया है।

देखें वीडियो :-