हरदोई। जिले के देहात क्षेत्र में एक भूसा व्यापारी को उस समय गोली मार दी गई। जब वह इटौली से भूसा खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था। घायल व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

व्यापारी की हालत नाजुक

घटना हरदोई-सीतापुर मार्ग पर स्थित काली मंदिर के पास हुई। व्यापारी ने कोतवाली शहर के महोलिया शिवपार के पांच लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

READ MORE : ‘कच्चे आम कह रहे पकाओ मत..!’ आम महोत्सव में दिखे CM योगी, फिर अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ली चुटकी

छानबीन में जुटी पुलिस

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।पुलिस टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।