लखनऊ। चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम, सीओ और जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही हल्का प्रभारी, बीट कांस्टेबल और लेखपाल को भी निलंबित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने चित्रकूट जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु की घटना को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी, राजापुर, राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी, राजापुर, रामप्रकाश और जिला आबकारी अधिकारी, चतर सेन चित्रकूट को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के अभाव में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़ें – जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही को देखते हुए बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक) हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल, राजापुर, भूपेंद्र सिंह व संबंधित लेखपाल, राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही ग्राम चैकीदार खोपा, सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें – यूपी में जहरीली शराब का कहर, एक दर्जन की मौत, दारोगा सस्पेंड

इसके साथ ही इस क्षेत्र के देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर उन्हे हिरासत में ले लिया गया है. वहीं गांव के त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज कर दुकानदार को हिरासत में लिया गया है. इस प्रकार कड़ी कार्रवाई होने से हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें – “You Gave Birth To 2, Why Not 20?”: Uttarakhand CM’s Colonial Remark; blamed US for ‘200 years of rule in India’