![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ग्रेटर नोएडा में दलित महिला से गैंगरेप की घटना पर सरकार से तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की है. वहां जेवर थाना क्षेत्र के जंगल में चार लोगों द्वारा चारा काटने गई एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘जिला गौतम बुद्ध नगर में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की हुई घटना अति-दुःखद व अति-शर्मनाक. यूपी की भाजपा सरकार पीड़ित परिवार को न्याय व आरोपियों के खिलाफ जल्दी ही सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है.’
जिला गौतम बुद्ध नगर में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की हुई घटना अति-दुःखद व अति-शर्मनाक। यूपी की भाजपा सरकार पीड़ित परिवार को न्याय व आरोपियों के खिलाफ जल्दी ही सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) October 11, 2021
बताया जा रहा है कि आरोपियों के चंगुल से छूटकर किसी तरह अपने घर पहुंचीं महिला ने परिवारजनों को आपबीती बताई इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बसपा सु्प्रीमो मायावती ने इस घटना पर अपना रोष प्रकट करते हुए सोमवार को एक ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की.