मुजफ्फरनगर । उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिले के एक प्राइवेट स्कूल में PT टीचर को बुरी तरह पीटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है।
बताया जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल में वार्षिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम में एंट्री को लेकर छात्र की टीचर के साथ बहस हो गई। इस दौरान छात्र के साथ मौजूद उसकी मां और बहन ने भी टीचर को पीटा। पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े : UP में टैक्स फ्री होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, फिल्म देखने पहुंचे सीएम योगी ने की घोषणा
यह पूरा मामला नई मंडी के GC पब्लिक स्कूल जूनियर विंग का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वीडियो के आधार पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित टीचर का बयान दर्ज कर लिया है।