कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नीट परीक्षा के 24 घंटे पहले एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। भाई जब स्कूल से घर पहुंचा तो पंखे से उसकी बहन झुलती हुई मिली। जिससे देखते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने छात्रा को नीचे उतारा और उसे तुरंत अस्पताल ले गए। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छात्रा के पास मिला सुसाइड नोट

छात्रा के पास एक सुसाइड नोट मिला है। अंग्रेजी में कुछ शब्द लिखे गए है, फिर उसे काटा गया है। मीन और तुला राशि का जिक्र किया गया है। पुलिस सुसाइड नोट को डिकोड करने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोक हुई। छात्रा के पिता स्वास्थ्य विभाग में स्टेनो हैं और मां टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अटेंडेंट हैं।

READ MORE : कलेक्टर साहब… समय का तो ध्यान दीजिए! समाधान दिवस पर सवा 3 घंटे देरी से पहुंचे DM, फिर भड़की जनता ने…

बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि नूपूर पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी। 2023 के इंटर की परीक्षा में उसने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। नूपूर डीपीएस बर्रा में हाईस्कूल की छात्रा थी और बीते 2 साल से नीट की तैयारी कर रही थी। कल यानि रविवार को उसकी परीक्षा थी। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है।