ग्रेटर नोएडा. गर्ल्स हॉस्टल में एसी का कंप्रेसर फटने से भीषण आग लग गई. आग लगने से छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया. आग लगने की वजह से छात्राएं बालकनी से कूदती नजर आईं. मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छात्राओं को बाहर निकाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘बीजेपी और RSS के लोगों ने…,’ राणा सांगा पर छिड़े विवाद पर अजय राय का बड़ा बयान, कांग्रेस नेता ने जो कहा…

बता दें कि आग लगने का मामला नॉलेज पार्क में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल का है. हॉस्टल में लगे एसी के कंप्रेसर फटने से आग लग गई. जिससे हॉस्टल में धुआं फैल गया. आग लगते और धुआं लगता देख छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान छात्राएं जान बचाने के लिए छत की बालकनी से कूदती नजर आई. जिससे एक छात्रा को मामूली चोटें आईं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘छतों पर नमाज पढ़ेंगे, जिससे रोका जाए रोक ले,’ योगी सरकार को कांग्रेस नेता का खुला चैलेंज, जानिए आखिर किसने कही ये बात…

वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर विभाग आग लगने के सही कारण का पता लगा रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें