सुल्तानपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तालाब में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों और इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना कर दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बेहूदगी का बेहूदा तर्क! पहले तो BJP नेता ने बेटी की उम्र की लड़की के साथ की अय्याशी, अब मंत्री दयाशंकर को रिश्तेदार बताकर दी ये सफाई…

बता दें कि पूरा मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बबरही गांव का है. जहां रामहित यादव की भैंस तालाब में डूब रही थी. भैंस को डूबता देख रामहित का बेटा आदर्श यादव तालाब में कूद गया. इस दौरान वह डूबने लगा. लड़के को डूबता देख उसकी बहन विनीता यादव बचाने के लिए तालाब में कूद गई. जिसके बाद दोनों डूबने लगे.

इसे भी पढ़ें- सेना का मजाक बना रखा है! सांसद रामगोपाल यादव ने कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर की विवादित टिप्पणी, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कहा?

वहीं दोनों को डूबता देख वहां मौजूद एक ग्रामीण ने बचाने की जद्दोजहद की, लेकिन वह दोनों को नहीं बचा सका और दोनों की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भाई-बहन की लाश को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें