सुल्तानपुर. जिले में एक सर्राफा व्यापारी के साथ लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं बदमाशों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल भी किया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. इससे पहले में जिले में करोड़ो की लूट की वारदात सामने आई थी. ऐसे में बेहतर कानून व्यवस्था के उन दावों की भी पोल खुलती नजर आ रही है, जो सरकार लगातार करते आ रही है.
इसे भी पढ़ें- आश्रम, अश्लीलता और अश्लील VIDEO: साधु ने संपत्ति हड़पने साध्वी से बढ़ाई नजदीकियां, बनाए शारीरिक संबंध और फिर…
बता दें कि पूरी घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है. जहां रोज की तरह सर्राफा व्यापारी सुरेश चंद्र सोनी अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इसी दौरान भरतीपुर रोड पर अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनको ठोकर मार दी. जिसके बाद सर्राफा व्यापारी जमीन पर गिर पड़े. उसके बाद बदमाशों ने असलहे के बट से हमला कर घायल कर दिया. हमले के बाद बदमाश उनसे 2 बैग छीनकर फरार हो गए. हालांकि, अब तक लूट की रकम का अंदाजा नहीं लगा है.
इसे भी पढ़ें- पति ने शादी के डेढ़ साल बाद नहीं बनाया शारीरिक संबंध, पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई FIR, किया चौकाने वाला खुलासा
वहीं घटना के बाद सर्राफा व्यापारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद तत्काल सर्राफा कारोबारी को अस्पताल भेजवाया. वहीं बदमाशों के पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक