आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि 4 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव बहुत घटिया…’, सपा सुप्रीमो पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, आलोचना करते हुए कही ये बात…

बता दें कि पूरी घटना लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चांदा क्षेत्र में घटी. वाराणसी से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं की बस ने वृंदावन ढाबा के पास खड़ी एक बस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में राजस्थान के 4 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों में कलराज सिंह, गीता देवी, हीना और तिलोकचंद शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- आधी रात अंधाधुंध फायरिंगः 2 गाड़ियों की टक्कर के बाद जमकर चली गोलियां, 2 युवक हुए घायल, जानिए कांड की कहानी…

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैंचा पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद 2 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.