सुल्तानपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली आवास पर मोची रामचैत और उनके परिवार पहुंचा और मुलाकात की. राहुल गांधी ने मोची रामचैत देखते ही गले लगा लिया और उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद रही. प्रियंका और राहुल गांधी ने रामचैत औऱ उनके परिवार से बातचीत भी की. जिसका वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें- मेयर हैं तो कुछ भी करेंगी क्या? भौकाल टाइट करते दिखीं प्रमिला पांडेय, एक हाथ में थामा तलवार, दूसरे में पकड़ा फरसा, केक काटते VIDEO वायरल

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी और मोची रामचैत की मुलाकात हुई थी. राहुल गांधी ने रामचैत के लिए सिलाई मशीन भेजी थी. ऐसे में रामचैत एक बार फिर राहुल गांधी और उनके परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे. रामचैत ने अपने हाथों से बनाई चप्पलें भी राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी को गिफ्ट की.

इसे भी पढ़ें- ‘Love’ के लिए Life की कुर्बानी: युवक और महिला लड़ा बैठे इश्क, फिर दोनों ने इस वजह से चुनी मौत, जानिए अधूरी प्रेमकहानी की पूरी कहानी…

साथ ही राहुल गांधी को यह भी बताया कि आपके द्वारा भेजी गई सिलाई मशीन से अब अधिक चप्पलें बना रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी 2 दुकानें हो गई हैं. जिसे सुनकर राहुल गांधी खुश हो गए. राहुल गांधी ने तारीफ करते हुए कहा कि मोची समुदाय बहुत हुनरमंद हैं. उनके अंदर बहुत ज्ञान और क्षमता है. जो हुनर है, उसमें पॉलिश लगानी है. ये काम वो उनके साथ करेंगे. प्रियंका ने भी मोची रामचैत से बातचीत की और कहा कि सबसे ज्यादा महंगे जूते हाथ से बने होते हैं.