सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीआरपीएफ जवान में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली से जवान की खोपड़ी का ऊपरी हिस्सा उड़ गया। वहीं आनन फानन में साथी जवान अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

मंगलवार की शाम अमेठी जिले के त्रिसुंडी में बने CRPF कैंप में जवान सुशील कुमार शील (36) ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। जिससे उसके सिर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया। बताया जा रहा है इसके बाद उसने दूसरी बार मुंह पर ठुड्डी के पास रखकर रायफल चलाना चाहा, लेकिन वो फंस गई। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान दौड़े। घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Gang Rape Case: सपा नेता मोईद खान का DNA नहीं हुआ मैच, अवधेश बोले- मुस्लिम के नाम पर बदनाम करना चाहती है BJP, दोनों डिप्टी CM ने कही ये बात

आनन फानन में साथी जवान सीआरपीएफ की ट्रक पर 20 किमी दूर सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहीं साथी की मौत से बौखलाए सीआरपीएफ जवानों ने मरीज के तीमारदारों और मीडिया कर्मियों से अभद्रता की। CRPF जवान किसी को भी इमरजेंसी में जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे। मृतक जवान मूल रूप से असम का रहने वाला है। फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: UP में CBI का छापा: पूर्वोत्तर रेलवे के DRM ऑफिस में दी दबिश, अधिकारी से पूछताछ जारी…