सुल्तानपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार तड़के जोरदार धमाका हुआ और एक पक्का मकान जमीदोज हो गया. मकान के मलबे में दबने से 12 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीसीएम के बीच भिड़ंत, 2 लोगों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े ग्रामीण

बता दें कि पूरा मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव का है. जहां सुबह 5 बजे लोगों को जोरदार धमाका सुनाई दिया. धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने अपने घरों से निकलकर देखा तो नजीर अहमद के मकान भर-भराकर गिर गया था. जिसके बाद आसपास के लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. लोग दौड़ते ही मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. घायलों में 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनको मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीसीएम के बीच भिड़ंत, 2 लोगों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े ग्रामीण

वहीं घटना में आसपड़ोस के 2-3 भी धमाके की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. घरों की दीवारें दरक गई हैं. मौके से बारूद की गंध और सुतली बम जैसी वस्तुएं मिली हैं. ऐसे में शक गहरा रहा है कि चोरी-छिपे मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम तो नहीं किया जा रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल सकेगा.