सुल्तानपुर. कहते है न प्यार में पड़ा शख्स अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. प्यार के लिए लोग जान दे भी सकते हैं तो जान ले भी सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां शादी के दिन पहले प्रेमी जोडे़ ने जहर खा लिया. घटना में प्रेमी की मौत हो गई. वहीं प्रेमिका जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- हवस की LOVE स्टोरीः जब-जब महिला सिपाही घर आती तो मंगेतर बुझाता था जिस्म की गर्मी, प्रेग्नेंट हुई तो दरोगा के बेटे ने किया ये काम…

बता दें कि पूरा मामला सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीलमपुर का है. जहां प्राइवेट कॉलेज में गाड़ी चलाने वाला भारतलाल निषाद स्कूल में पढ़ने वाली बनपुरवा निवासी शिवांगी पर दिल हार बैठा. दोनों 3 साल तक एक साथ रहे. इसके बाद शिवांगी अपने लवर से शादी करने की जिद करने लगी. तब लवर ने अपने भाई की शादी हो जाने के बाद शादी करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- …तो जान से बढ़कर पैसा है! आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, जानिए बदमाशों ने क्यों खेला खूनीखेल

वहींं मामले को लेकर प्रेमिका के भाई ने थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाकर कोर्ट मैरिज कराने कहा. जिसके बाद दोनों शादी से एक दिन पहले घर से निकल गए और जहर खा लिया. जिसके बाद एक ट्रैक्टर चालक ने दोनों को खेत में तड़पते देखा तो मामले की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन दोनों को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने भारतलाल निषाद को मृत धोषित कर दिया गया और शिवांगी निषाद को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया. प्रेमिका की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर दोनों ने शादी से पहले य़े खौफनाक कदम क्यों उठाया?