उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बेवफाई की सजा-ए-मौत के रूप में दी. उसके घर में घुसकर युवक ने महिला पर कई वार किए. 6 साल का बच्चा बीच में आया, तो वह भी जख़्मी हो गया. उसके दोनों हाथ कट गए.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को अस्पताल भेजवाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है. फिलहाल घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
घटना गजेंद्रपुर गांव की है. यहां की 40 वर्षीय महिला हौंसला देवी का प्रेम प्रसंग गांव के ही बिन्दा पुत्र श्री राम से चल रहा था. महिला का पति राजेंद्र प्रसाद गुजरात में काम करता है. पति की गैर मौजूदगी में महिला बिन्दा के साथ रिलेशन में आ गई. 2 साल से यह सिलसिला चल रहा था.
युवक कई कई घंटे महिला के घर में भी रुकता. अब महिला किसी अन्य से फोन पर बात करती. प्रेमी का कॉल भी नहीं उठाती. इससे नाराज़ युवक ने बड़ी घटना को अंजाम दे डाला. 6 साल का बेटा संदीप भी घायल है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक