सुल्तानपुर. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर इलेक्शन कमीशन और मोदी सरकार को घेरने का काम किया है. इस दौरान राहुल गांधी ने फिर दोहराया कि थोड़ा समय इंतजार करें, हाईड्रोजन बम आने वाला है. राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर सुभसपा के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें- 27 में UP जीतने का रोडमैप तैयार! अखिलेश यादव ने और 3 जगहों पर ‘लोकल मेनिफेस्टो’ लाने का किया ऐलान, जानिए सपा का सियासी प्लान…

ओपी राजभर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, राहुल गांधी को पता नहीं है कि इधर राजभर है. वो हाइड्रोजन बम बना रहे हैं तो हम इलेक्ट्रान, न्यूट्रॉन और प्रोटॉन मिलाकर परमाणु बम बना रहे हैं. कांग्रेस के लिए निषाद पार्टी के चीफ डॉ संजय निषाद, अपना दल की अनुप्रिया पटेल और सुभासपा मिलकर परमाणु बम ही हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रेमानंद महराज के पक्ष में उतरे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, धीरेंद्र शास्त्री पर की टिप्पणी, कहा- ये तुम्हारे गुरु की…, शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का भी किया समर्थन

आगे ओपी राजभर ने कहा कि 60 साल तक कांग्रेस की सरकार थी. वे कितना दलित, पिछड़ों अल्पसंख्यकों का भला किए, सबको मालूम है. वे खुद ही घूम-घूम कर कह रहे हैं कि इनका भला नहीं हुआ है.