सुल्तानपुर. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा के स्वदेशी अपनाओ नारे को लेकर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. संजय सिंह ने गलवान घाटी का जिक्र करते हुए कहा, चीन ने हमारे 20 जवानों को चीन ने शहीद किया तब उसके बाद भारत का चीन से व्यापार 39 लाख करोड़ रुपए का है. इनके मुंह से स्वदेशी शब्द ही नहीं निकलना चाहिए. अगर कोई भाजपाई स्वदेशी शब्द बोले तो उसके मुंह में तो छाला पड़ जाना चाहिए. वो स्वदेशी की बात कैसे कर सकते हैं?

इसे भी पढ़ें- ‘देवता’ बना दानवः डंडे से पीट-पीटकर पति ने पत्नी को दी खौफनाक मौत! खेत में मिली लाश, जानिए दिल दहला देने वाली घटना

आगे संजय सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री का रहन-सहन, उनका कपड़ा, पेन, मोबाइल उनका तौर तरीका, उनका जीवन सारा तो विदेशी सामानों पर निर्भर है. तो ये लोग स्वदेशी की बात क्या करेंगे? आप अमेरिका के ऊपर निर्भर हैं, आप चीन को ऊपर निर्भर हैं, आप जापान के ऊपर निर्भर हैं, आप जर्मनी के ऊपर निर्भर हैं. क्योंकि आपको रोज ट्रम्प से जूते पड़ रहे हैं तो अब स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे हैं. हम लोगों को बेवकूफ समझते हो आप, क्या है स्वदेशी? क्या किया है स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आपने?

इसे भी पढ़ें- भाजपा राज में विदेश नीति का आपातकाल आ गया… H1-B वीजा शुल्क को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, जानिए ऐसा क्या कहा?

आगे संजय सिंह ने ये भी कहा कि इस देश में कपास के ऊपर 11 प्रतिशत आयात शुल्क लगता था. और उससे कपास की खेती करने वाले करोड़ों किसान संरक्षित और सुरक्षित थे. अभी क्या किया मोदी जी ने, अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया भारत के ऊपर और वो 11 प्रतिशत आयात शुल्क को जीरो कर दिया मोदी ने. तो अब अमेरिका का कपास सस्ता पड़ेगा. तो वो आकर बेचेंगे हिंदुस्तान में. हमारा व्यापार प्रभावित होगा. हिंदुस्तान के किसान बर्बाद होंगे. तो स्वदेशी शब्द जब भी भाजपाई बोले उसके मुंह पर छाला पड़ जाना चाहिए.