सुल्तानपुर. योगी सरकार सुशासन के लाख दावे करती है, लेकिन प्रदेश में हो रहे क्राइम उन दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. सारे दावे झूठे और खोखले साबित हो रहे है. जिसका उदाहरण सुल्तानपुर में देखने को मिला है. जहां गुंडों ने सरेराह एक रिटायर्ड रोडवेज कर्मी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि सरकार जो दावे करती है क्या वो कागज तक ही सीमित रहेंगे या फिर जमीनी स्तर पर भी उसका असर दिखेगा?
इसे भी पढ़ें- यार के साथ मिलकर जानलेवा वारः प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने खेला खूनीखेल, ससुर को सुलाई मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की कहानी
बता दें कि पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रजनपुर गांव के पास का है. जहां रविवार शाम रिटायर्ड रोडवेज कर्मी अपनी साईकिल से बाजार से लौट रहे थे. इसी दौरान रजनपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड रोडवेज कर्मी के सिर में गोली मार दी. उसके बाद मौके से फरार हो गए.
वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. उसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से मामले की जानकारी ली. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. वारदात को अंजाम देने की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें