सुल्तानपुर. इनामी बदमाश मंगेश यादव यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में दो गोलियों में ही मारा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मंगेश यादव के सिर औऱ हाथ में गोली लगी थी. साथ ही शरीर में इसके अतिरिक्त कहीं चोट के निशान नहीं मिला है. पोस्टमार्टम डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र, डॉ. डीबी सिंह और डॉ. दिनेश कुमार के पैनल ने किया था. पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफ़ी भी करवाई गई है.

इसे भी पढ़ें- नेता जी की ‘फिल्मी नौटंकी’… BJP नेता ने चीरा लगवाकर खुद ही ट्रांसप्लांट करवाई गोली, पड़ोसियों को पहुंचाया जेल, ये है साजिश के पीछे की शॉकिंग Story…

एसटीएफ के अनुसार मंगेश यादव और साथी सुल्तानपुर से जौनपुर भागने की फिराक में थे. जिसकी जानकारी मिलते ही उन्हें हनुमानगंज बाईपास पर टीम ने घेर लिया. इस दौरान दोनों को रोकने की कोशिश भी गई, लेकिन दोनों ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें-‘भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास नहीं करती, कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?’ मंगेश यादव एनकाउंटर पर राहुल गांधी का सवाल

इसके बाद टीम ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में मंगेश यादव घायल हो गया था. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. STF ने मंगेश के पास से पिस्टल, तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवर बरामद किए हैं. सुलतानपुर में एक ज्वैलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती में वह शामिल था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक