सुल्तानपुर. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीती रात एक मकान का कमरा भरभराकर गिर गया. हादसे में पति और पत्नी दब गए. घटना का मंजर देख दंपत्ति का बेटा चीख पड़ा. घटना में युवक के मां की मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- अरे! इतनी भी क्या हवस भरी थी… कुत्ते के साथ युवक ने किया कुकर्म, घिनौने काम का VIDEO वायरल

बता दें कि घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के नरायनपुर मजरे बिसानी गांव में घटी है. बीती रात पत्नी पार्वती यादव (60) और पति रामप्यारे यादव (62) अपने घर के कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान मकान का कमरा बारिश के कारण ढह गया. मकान ढहने से पति-पत्नी मलबे में दब गए. घटना के बाद दोनों का बेटा विजय बहादुर यादव (40) जोर-जोर से चीखने लगा.

इसे भी पढ़ें- 1 रात के लिए मुझे लड़की चाहिए… युवक ने होटल मालिक से की गंदी डिमांड, मना करने पर उसने फिर जो किया…

उसके बाद ग्रामीण भी आवाज सुनकर मौके पर दौड़कर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से विजय बहादुर यादव अपने माता-पिता को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा. जहां इलाज के दौरान उसकी मां ने दम तोड़ दिया. वहीं पिता का इलाज जारी है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने मौके का मुआयना किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.