सुल्तानपुर. जिले से हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- UP का ऐसा तो हाल है…मंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी, जब हाईप्रोफाइल लोग सेफ नहीं तो आम आदमी का क्या होगा?

बता दें कि पूरा मामला शिवगढ़ क्षेत्र के ओझी गांव का है. जहां सोमवार की रात एक युवक आर्केस्ट्रा देखने गया था. जिसकी किसी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. युवक की लाश गांव की एक महिला के घर पर मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कातिल की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 1,2 नहीं बिछ गई 7 लाशेंः जहर खाकर मौत के मुंह में समा गया पूरा परिवार, जानिए जिंदगी से क्यों हो गया था मोह भंग…