आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. ‘हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और’ ये कहावत भाजपा सरकार पर बिल्कुल सटिक बैठती है. भाजपा की डबल इंजन सरकार ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते थकती नहीं है. पीएम मोदी और सीएम योगी डबल इंजन सरकार में महिलाओं और बेटियों के सुरक्षा के लाख दावे करते हैं, लेकिन ये सारे दावे हवा-हवाई और खोखले साबित हो रहे हैं. इनका वास्तविकता से कोई वास्ता नहीं है. अगर इन दावों का महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा से कोई लेना-देना होता तो प्रदेश में बेटियों के खिलाफ हो रहे क्राइम के ग्राफ में कमी आती. हर रोज प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ अप्रीय घटनाएं घट रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां बहन के साथ छेड़खानी कर रहे युवक का विरोध करने पर 2 भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ये कैसा इश्क है! 3 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत, आशिक को बुलाया मिलने, पति ने दोनों को इस हाल में दबोचा, फिर जो हुआ…
बता दें कि पूरा मामला धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना गांव का. इसी गांव के रहने वाले शराफत उल्ला की बेटी को गांव का ही दबंग नासिर अली छेड़ रहा था. इस बात की जानकारी युवती ने अपने भाई जैनुलाबदीन को दी तो वो मौके पर पहुंचा और विरोध जताया. इसी बात पर नासीर अली गुस्सा हो गया और जैनुलाबदीन पर चाकू से हमला बोल दिया.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में आतंकी हमले का खतरा! खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी, बताई है ये 3 तारीख…
वहीं भाई पर हमला देख छोटा भाई हैदर अली बीच बचाव करने पहुंचा तो नासिर और उसके परिवार वालों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया. इस घटना में नासिर के पेट, पैर और पीठ में चाकू लगा है. वहीं हैदर के जांघ में चाकू लगा है. चाकू मारने के बाद हमलावर दबंग नासिर अली मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया गया है. दोनों की हालत गंभीर देख दोनों को हॉयर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची. पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ-साथ नासिर अली की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें