अंधविश्वास के चलते एक कलयुगी मां ने अपने ही हाथों से अपने दो मासूम बच्चों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों बच्चों में एक 2 साल और एक 6 माह का था. दोनों बच्चों की मौत के बाद मां लाशों के पास बैठकर घंटों रोती रही. महिला ने बताया कि उसे साक्षात देवी दुर्गा माता ने बच्चों की जान लेने को कहा था.

 

दिल दहला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित भुता थाना के मटकापर गांव का है. यहां एक महिला ने अपने दो साल के बेटे और 6 माह की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी. रात में मासूमों की जान लेने के बाद महिला ने सुबह पति से कहा कि देवी दुर्गा माता उसके सपने में आई थी. दुर्गा माता ने उससे कहा था कि बच्चों को मार दो इसलिए उसने बच्चों की जाल ले ली. बरेली स्थित भुता थाना क्षेत्र के मटकापुर गांव निवासी बेटू गंगवार खेती मजदूरी का काम करता है. सात वर्ष पहले उसकी शादी जयंती से हुई थी. दंपत्ति के दो बच्चे थे. बड़ा बेटा बालकिशन दो साल का था और 6 महीने की बेटी थी. बेटू गंगवार को शराब पीने की लत थी. शराब पीकर वह पत्नी से मारपीट करता था. गुरुवार की रात भी वह शराब पीकर घर आया और पत्नी से झगड़ा करने लगा. दोनों में मारपीट भी हुई.

इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास के बलि चढ़े दो मासूम, परिजनों ने लिया था झाड़-फूंक का सहारा, तांत्रिक ने यातना दे मासूमों की ली जान

पत्नी से लड़ाई झगड़े के बाद वह गांव में ही पिता के घर सोने चला गया. जब सुबह नाश्ता करने अपने घर लौटा तो देखा कि पत्नी जयंती बच्चों की लाश के पास रो रही थी. पति के पूछने पर महिला ने बताया कि, ‘देवी दुर्गा माता जी सपने में आई और कहा कि दोनों बच्चों को मार दो. इसलिए सुबह मैंने दोनों को गला दबाकर मार दिया’ आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में जयंती ने पति से कहासुनी के बाद दो वर्षीय पुत्र बाल किशन और पांच माह की बेटी कोमल की गला दबाकर हत्या करने की बात कुबूल की. महिला ने बताया कि दोनों बच्चों को मारने के बाद वह खुद भी मरना चाहती थी.

Read also – 11,850 Infections Recorded; Over 111.40 Crore Beneficiaries Immunized