मेरठ. खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास में एक युवती ने अपनी जान दे दी. धर्मस्थल के अंदर एक एमए छात्रा की गर्दनकटी लाश फंदे पर लटकी मिली. सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने गेट तोड़ कर शव को बाहर निकाला. बाद में परिवार ने पुलिस को बिना बताए ही युवती का अंतिम संस्कार कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना के बारे में आज बताया कि स्थानीय लोगों से ही युवती के मंदिर में आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया. तब तक परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. फारेंसिंक टीम को भेजकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं. एसएसपी के अनुसार मृतका परिवार का कहना है कि छात्रा पूजा पाठ बहुत करती थी. जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय छात्रा हापुड़ के एक कॉलेज की एमए की छात्रा थी. सोमवार दोपहर को छात्रा चुपचाप बिना किसी को बताए घर से निकल गई. परिजनों ने सोचा कि शायद यहीं कहीं गई होगी. लेकिन, जब देर तक घर नही लौटी तो परिजनें द्वारा तलाश शुरु की गई. इस बीच, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक लड़की को गांव के देवी के मंदिर की तरफ जाते देखा है.
परिजन वहां पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. पहले तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन,जब दरवाज नहीं खुला तो उन्होंने अनहोनी की आंशका में दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए. अंदर उनकी पुत्री की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी. गर्दन पर गहरा घाव था. जिससे काफई खून बह चुका था. इसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को बताए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण बुधवार को शाम तक खरखौदा के आसपास के गांवों में युवती के बलि देने की सूचना फैलने लगी.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : छिपा धन पाने मां-बेटी ने मिलकर की मासूम की हत्या, अब पहुंचे सलाखों के पीछे
इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर क्राइमसीन देखा. उसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद कुछ साक्ष्य कब्जे में लिए. पुलिस ने कहा युवती ने अंधविश्वास में उठाया खौफनाक कदम युवती की आत्महत्या वाली जगह पर दीए में खून मिले. ऐसा माना जा रहा है कि युवती ने देवी को बलि देने के साथ ही खून से दिए जलाए. फिर खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने पूरा मंदिर सील कर लिया है. जांच शूरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि युवती ने अंधविश्वास में यह कदम उठाया है.
Read more – Over 50 Crore Infected Samples Tested; 4 States Report Zero Fatalities
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक