लखनऊ। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। विवादित पोस्ट मामले में नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी गई है। अब फिलहाल नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले में यूपी सरकार और शिकायतकर्ता अभय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
यूपी सरकार से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और शिकायतकर्ता अभय सिंह को नोटिस दिया है। नेहा सिंह राठौर को पूछताछ में शामिल होने के निर्देश दिए है। कोर्ट ने कहा कि नेहा सिंह राठौर 19 जनवरी को पुलिस जांच में शामिल हो। बता दें कि नेहा राठौर की याचिका इलाहाबाद HC ने खारिज की थी। जिसके बाद नेहा हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।
READ MORE: प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और युवा सशक्तिकरण की मिसाल योगी सरकार
क्या है पूरा मामला
बता दें कि लोकगायिका नेहा राठौर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे लेकर कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अभय सिंह निर्भीक का आरोप था कि नेहा राठौर का पोस्ट राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए देशविरोधी बातें की हैं। इस मामले में नोटिस जारी कर उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे।
हालांकि, नेहा राठौर खुद से बयान दर्ज कराने के लिए थाने भी पहुंची, लेकिन उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। पुलिस का कहना था कि महिला का बयान दिन में ही दर्ज किया जाता है। सूर्यास्त के बाद बयान नहीं दर्ज किया जा सकता, जिसकी वजह से बयान दर्ज नहीं किया गया। इससे पहले भी नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से वे अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंच पाई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


