लखनऊ. राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में एचडीएफसी बैंक की एक महिला अधिकारी की ऑफस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 45 साल की सदफ फातिमा टेलीफोनिक चैनल में असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत थीं और अपनी दफ्तर की टीम मैनेजर भी थीं.
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह सदफ दफ्तर में बने ट्रेनिंग सेंटर आईं थीं. दोपहर करीब एक बजे लंच ब्रेक के दौरान वह अन्य सहकर्मियों के साथ कैफेटेरिया गईं, जहां अचानक बेहोश होकर गिर गईं. सहकर्मियों ने उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों और विभूतिखंड पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें – UP की पहली एयरलाइंस भरेगी उड़ान, नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली मंजूरी, सस्ती उड़ानों से मचाएगी तहलका
विभूतिखंड पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. सदफ के बहनोई महजर ने बताया कि उन्हें ब्लड प्रेशर की बीमारी थी. तीन दिन पहले उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें केजीएमसी के लॉरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उन्होंने बताया कि परिवार कश्मीर घूमने की योजना बना रहा था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक