गोविंद पटेल, कुशीनगर. कुशीनगर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पडरौना स्थित एक होटल में प्रेस प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने बहराइच हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशासन को अपनी रिवॉल्वर लेकर लोगों को दौड़ाने की नौबत आई. बहराइच के एसपी, एडिशनल सीईओ और सभी थाना प्रभारी क्या कर रहे थे ?
जब वहां दंगा हो रहा था तो कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है कि ये रोकने में पुलिस नाकाम साबित रही. जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई. मौर्य ने कहा कि ये घटना योगी के कानून राज पर सवाल खड़ा करती है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि गोली कैसे चली और किसने चलाई इसकी जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : बहराइच हिंसा : बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी रोक, पुलिस प्रशासन सख्त, सड़क पर उतरकर स्थिति पर नजर रख रहे कलेक्टर और एसपी
स्वामी प्रसाद ने किया RSS प्रमुख का समर्थन
स्वामी प्रसाद ने पीएम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की नफरती भाषा है. उन्होंने कहा कि योगी प्रदेश के मुखिया हैं, जो सबके हैं. वे संवैधानिक कुर्सी पर बैठे हैं. उनका बयान “बटोगे तो कटोगे” दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां भारत में सब एक हैं. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि जब हम सब एक होंगे तभी एक बेहतर राष्ट्र होगा. उन्होंने कहा कि संविधान ने जब देश को संप्रभु राष्ट्र कहा है तो हिंदु राष्ट्र की कल्पना क्यों?
माहौल बिगाड़ने के लिए डीजे जिम्मेदार
मौर्य ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने में डीजे का सबसे बड़ा हाथ है. इस पर उन्होंने सीएम योगी से फूहड़ गानों और डीजे को प्रतिबंधित करने की मांग की. वहीं प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी खुद का उम्मीदवार उतारने के अलावा लाइक मिंटेड पार्टियों का समर्थन कर सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक